Moto X Play, Moto G Turbo और Moto G के दाम 2,000 रुपये तक घटे

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला के कुछ स्मार्टफोन 2,000 रुपये तक सस्ते बेचे जा रहे हैं. इसके साथ कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है.

Advertisement
Moto G Turbo Edition Moto G Turbo Edition

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

मोटोरोला ने अपने तीन स्मार्टफोन के दामों में 2,000 रुपये तक की कटौती की है. हाल ही में लॉन्च हुआ Moto G का नया वैरिएंट Turbo के 16GB वैरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर अब 12,499 रुपये हो गई है. यह फोन 14,499 रुपये में लॉन्च किया गया था.

इसके अलावा फुल एचडी स्क्रीन और 23 मेगापिक्सल कैमरे वाला Moto X Play को 18,499 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब यह 16,499 रुपये में मिल रहा है. Moto G (Gen 3) के 8GB वैरिएंट को भी फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इन फोन पर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा कंपनी इनके साथ एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है.

Advertisement

भारत समेत दुनिया भर के बाजार में Moto G और Moto X Play को अच्छे रिव्यू मिले हैं और लोगों ने पसंद भी किया है. Moto G कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हुआ है और इसकी परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर है. कंपनी ने हाल ही में यह ऐलान किया है कि अब मोटोरोला के सभी स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा.

Mot G Turbo के स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर , 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • रैम: 2GB
  • स्क्रीन: 5 इंच
  • मेमोरी: 16GB
  • ओएस: Android 5.1 लॉलीपॉप
  • बैट्री: 2,470
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement