वापस आएगा Moto X सीरीज, मिलेगा डुअल कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले: रिपोर्ट

Moto X स्मार्टफोन को कुछ समय तक के लिए कंपनी ने रोक लिया था और माना जाने लगा कि Moto Z ने इसे रिप्लेस कर लिया है. लेकिन इन रिपोर्ट्स से यह साफ ही कि Moto X सीरीज अभी भी लॉन्च होगी.्

Advertisement
Moto X4 कथित तस्वीर Moto X4 कथित तस्वीर

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

मोटोरोला ने अभी तक अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में न तो कर्व्ड डिस्प्ले दिया है और न ही डुअल कैमरा सेटअप. लेकिन अब कंपनी ऐसा स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. पिछले हफ्ते से Moto X4 की कुछ तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो रही हैं जिनमें ऐसा स्मार्टफोन देखा जा सकता है.

टेक वेबसाइट वेंचरबीट ने लेनोवो के इस आने वाले कथित स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और लॉन्च होने की तारीख के बारे में एक रिपोर्ट पब्लिश की है. इसे इसी साल लॉन्च किया है जाएगा और संभवतः इसे ब्लैक फ्राइडे के मौके पर पेश किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक Moto X4 पहला ऐसा नॉन गूगल स्मार्टफोन होगा जिसमें गूगल पे एज यू गो MVNO सर्विस दी जाएगी.

Advertisement

लीक्ड डीटेल्स के मुताबिक इसमें 5.2 इंच की डिस्प्ले होगी और यह एल्यूमिनियम का बना होगा . इसमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 7.1 Nougat दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक यह मोटोरोला का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 2 रियर कैमरे और कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा.

Moto X स्मार्टफोन को कुछ समय तक के लिए कंपनी ने रोक लिया था और माना जाने लगा कि Moto Z ने इसे रिप्लेस कर लिया है. लेकिन इन रिपोर्ट्स से यह साफ ही कि Moto X सीरीज अभी भी लॉन्च होगी.

जैसा की इस इस स्मार्टफोन की खासियत रही है वैसा ही इस बार भी हो सकता है. क्योंकि लीक्ड स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें क्वॉल्कॉम का Snapdragon 630 चिपसेट दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें 4GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी. इसकी स्क्रीन फुल एचडी होगी. यानी कंपनी इसे ज्यादा महंगा नहीं बेचेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement