9 जून को मोटोरोला पेश कर सकता है Moto Razr

एक वक्त का मशहूर फ्लिप फोन रहा Moto Razr लगभग 10 साल के बाद फिर धमाकेदार वापसी करने वाला है.

Advertisement
Moto Razr Moto Razr

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

आईफोन से पहले यानी 2004 में मोटोरोला ने एक फ्लिप फोन लॉन्च किया था. वो फोन दुनिया के सबसे पॉपुलर फोन में से एक रहा है. हम बात कर रहे हैं, Moto Razr फ्लिप फोन की. यह स्मार्टफोन फिर से वापस आने वाला है.

हालांकि इस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन मोटोरोला ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि आइकॉनिक Moto Razr एक बार फिर से आ रहा है. आपको बता दें कि इस फोन की बिक्री 100 मिलियन से भी ज्यादा थी.

Advertisement

हाल ही में कंपनी ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें कुछ ऐसे कंटेंट हैं जिससे जाहिर हो रहा है कि यह फोन दोबारा से आने के लिए तैयार है. इस 45 सेकंड्स के वीडियो में एक 06.09.16 लिखा है जिससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं की इसे 9 जून को पेश किया जा सकता है.

गौरतलब है कि मोटोरोला अब लेनोवो की कंपनी है और इसने कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इनमें से सबसे पॉपुलर Moto X और Moto G हैं, लेकिन Moto Razr इससे ज्यादा पॉपुलर स्मार्टफोन में शुमार होता है.

अब देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी Moto Razr में क्या नए बदलाव करती है और बाजार में इसे फिर से वही रिस्पॉन्स मिलेगा या नहीं. हालांकि कंपनी ने इसके बारे में अभी तक कुछ भी नहीं कहा है.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement