3GB रैम और हेक्साकोर प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Moto X Style

मोटोरोला ने भारत में अपना फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Moto X Style लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 3GB रैम के साथ हेक्साकोर प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement
Moto X Style Moto X Style

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

मोटोरोला ने भारत में अपना फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Moto X Style लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 3GB रैम के साथ हेक्साकोर प्रोसेसर दिया गया है.

कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला फोन है, जिसे महज 15 मिनट चार्ज करके 8 घंटे तक चलाया जा सकता है. इस फोन में एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप दिया गया है जिसमें जल्द ही मार्शमैलो का अपडेट मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Huawei Honor 7 भारत में लॉन्च

इस फोन की बिक्री 15 अक्टूबर रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. कंपनी इसके साथ कुछ ऑफर भी दे रही है, जिसके तहत 100 भाग्यशाली ग्राहकों को फोन के पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही मोटोरोला एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. आप अपने पुराने मोटोरोला फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए बदल कर Moto X Style में 15,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा इस फोन के साथ कुछ और भी ऑफर दिए जाएंगे.

Moto X Style के16GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है, और 32GB मॉडल आपको 31,999 रुपये में मिलेगा.

फीचर्स

  • प्रोसेसर: 1.8GHz Qualcomm Snapdragon 808 हेक्साकोर
  • रैम: 3GB
  • कैमरा: 21 मेगापिक्सल रियर f/2.0, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5.7 इंच (1440x2560) WQHD LCD
  • मेमोरी: 16GB/32GB/64GB
  • बैट्री: 3,000 mAh (टर्बो चार्चिंग सपोर्ट)
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1.1 (Marshmallow Update Confirmed)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement