अमेरिकी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन ड्रॉयड की घोषणा कर दी है. यह फोन जोरदार है और इसमें आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. तस्वीरें लेने के शौकीनों के लिए इसमें 21 एमपी का कैमरा रियर में है जिसके साथ डुअल एलईडी फ्लैश है और यह 4k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है.
इसमें एक खास खूबी है कि यह पानी बरसने या बर्फ गिरने की सूचना दे देता है. यह बहुत हल्का है और इसके पीछे की बॉडी एल्युमिनियम की बनी हुई है.
यह फोन अमेरिका में 30 अक्टूबर से मिलने लगेगा और इसकी कीमत कॉन्ट्रैक्ट पर
199 डॉलर (32 जीबी) होगी. आम जनता के लिए इसकी कीमत 599 डॉलर होगी.
मोटोरोला ड्रॉयड टर्बे की खास बातें
* स्क्रीन- 5.2 इंच (14402560 पिक्सल) एमोलेड डिस्पले, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
* प्रोसेसर- 2.7 जीएचजेड क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 805 प्रोसेसर
* रैम- 3जीबी, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज
* ओएस- ऐंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट
* कैमरा- 21 एमपी रियर कैमरा, डुअल एलईडी फ्लैश, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग
* फ्रंट कैमरा- 2एमपी
* आकार- 7.8 से 10.6 मिमी मोटा, 169 ग्राम वजन
* अन्य फीचर- 4जी, 3जी, वाई-फाई 802.11. ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, एनएफसी
* बैटरी- 3900 एमएएच
aajtak.in