बेटे की लाश के साथ मां ने बिताए चार दिन

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक बुजुर्ग मां अपने बेटे के मरने के बाद 4 दिन तक उसके लाश के पास बैठी रही. सूचना मिलने के बाद मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि वृद्धा के बेटे के मरने की खबर पड़ोसियों तक को नहीं लगी थी. इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
मध्य प्रदेश के शिवपुरी की घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी की घटना

मुकेश कुमार / रवीश पाल सिंह

  • शिवपुरी,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक बुजुर्ग मां अपने बेटे के मरने के बाद 4 दिन तक उसके लाश के पास बैठी रही. सूचना मिलने के बाद मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि वृद्धा के बेटे के मरने की खबर पड़ोसियों तक को नहीं लगी थी. इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की आरके पुरम कॉलोनी में मंगलवार सुबह लोगों को बदबू आ रही थी. इसके बाद लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ा तो तो अंदर भागवत शर्मा की लाश पड़ी हुई मिली. उसके पास ही उसकी मां भी बैठी थी. पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

सरकारी ऑफिस में तैनात था बेटा
पुलिस ने देखा कि एक लाश सड़ी गली अवस्था में पडी हुई है. उसके पास बुजुर्ग मां बैठी थी. बुजुर्ग मां को तत्काल अस्पताल भेजकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पड़ोसियों के मुताबिक भागवत 15 साल पहले चिकित्सा विभाग के मलेरिया कार्यालय में पदस्थ था. पिता की मौत के बाद से उसने ऑफिस जाना छोड़ दिया था. मां-बेटे घर में ही रहते थे.

बेटी और दामाद ने भी नहीं ली सुध
इस घटना का दुखद पहलू ये है कि मृतक और उसकी मां के सभी रिश्तेदार शिवपुरी में ही रहते हैं. लेकिन कोई इनके घर झांकने नहीं आता था. यहां तक की इसी शहर में रहने वाले बेटी और दमाद ने भी इनकी सुध नहीं ली. इनके भोजन के लिए टिफिन बांध दिया था, लेकिन वो भी बंद था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement