यूपी के गाजियाबाद में एक कलयुगी मां का घिनौना रूप सामने आया है. यहां के लोनी थाना क्षेत्र के कंचन पार्क के पास में बोरे में मिली आठ साल की बच्ची की लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. मां ने ही अपने प्रेमी के साथ में आठ साल की मासूम की हत्या की थी.
जानकारी के मुताबिक, मां और उसके प्रेमी के बीच आठ साल की मासूम रोड़ा बन रही थी. इसके चलते ही दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की पूरी योजना बना ली. इसके बाद मासूम बच्ची की हत्या करके उसकी लाश बोरे में भरकर पार्क के पास फेंक दिया गया था.
क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 14 मार्च को आठ साल की मासूम इकरा की कंचन पार्क के पास में लाश मिली थी. परिजनों ने दावा किया था कि वो आठ दिनों से घर से गायब थी. इस मामले की जांच में पता चला कि इकरा की मां और उसके प्रेमी ने उसकी हत्या की है.
मुकेश कुमार / BHASHA