आठ साल के इतिहास में सबसे रोमांचक आईपीएलः वसीम अकरम

अब तक किसी टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सत्र के प्ले ऑफ में जगह पक्की नहीं की है और ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर वसीम अकरम ने मौजूदा टूर्नामेंट को आठ साल के इतिहास में सबसे रोमांचक करार दिया.

Advertisement
वसीम अकरम वसीम अकरम

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

अब तक किसी टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सत्र के प्ले ऑफ में जगह पक्की नहीं की है और ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर वसीम अकरम ने मौजूदा टूर्नामेंट को आठ साल के इतिहास में सबसे रोमांचक करार दिया है. वसीम अकरम का मानना है कि प्लेऑफ के लिए कौन-कौन सी टीमें क्वालीफाई कर रही हैं इसका अब तक पता नहीं चल सका है और यही इस बार के आईपीएल को सबसे रोमांचक बना रहा है.

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अकरम ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ होने वाले अपनी टीम के मुकाबले से पूर्व यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अच्छी टीमें हिस्सा ले रही हैं. हमें अब तक नहीं पता कि अंतिम चार के लिए कौन सी टीमें क्वालीफाई करेंगी. जहां तक अंक तालिका का सवाल है यह अब तक का सबसे रोमांचक आईपीएल है.’

केकेआर की टीम अगर गुरुवार का मैच जीत जाती है तो अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी लेकिन अकरम ने अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे मुंबई इंडियन्स से टीम को सतर्क रहने को कहा. इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘हम मुंबई इंडियन्स से उसी के मैदान पर खेल रहे हैं. उनकी टीम अच्छी है और लय में है. पिछला मैच हारने से पहले उन्होंने लगातार पांच मैच जीते. दोनों टीमों पर बराबर दबाव होगा.’

Advertisement

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement