साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्न मोर्कल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे. 33 साल के मोर्कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह देंगे. डरबन में 1 मार्च को शुरू हो रही इस सीरीज का आखिरी टेस्ट 30 मार्च से खेला जाएगा.
इसके साथ ही मोर्कल के 12 साल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर समाप्त हो जाएगा. उन्होंने अब तक 83 टेस्ट के अलावा 117 वनडे और 44 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. मोर्कल के खाते में 294 टेस्ट विकेट हैं. वह साउथ अफ्रीकी की ओर से पांचवें सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. तीनों फॉर्मेट में उनके नाम फिलहाल 529 (टेस्ट 294+वनडे 188+टी-20 इंटरनेशनल 47) विकेट हैं.
मोर्कल ने कहा, 'यह एक बहुत मुश्किल फैसला था, लेकिन मुझे लगता है कि एक नया अध्याय शुरू करने का यही समय सही है. मेरे पास एक युवा परिवार और एक विदेशी पत्नी है. मौजूदा अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल से मैं बहुत तनाव में था.' 75 लाख रु. बेस प्राइस वाले मोर्कल को इस बार आईपीएल की नीलामी में एक भी खरीदार नहीं मिला था.
विश्व मोहन मिश्र