कभी भी दस्तक दे सकता है मानसून!

भारतीय मौमस विभाग ने बुधवार को कहा कि मानसून गुरुवार-शुक्रवार को कभी केरल में दस्तक दे सकता है. केरल में बुधवार को कई स्थानों पर गहरे काले बादल देखे गए, जिससे बारिश की संभावना पैदा हुई है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 04 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

भारतीय मौमस विभाग ने बुधवार को कहा कि मानसून गुरुवार-शुक्रवार को कभी केरल में दस्तक दे सकता है. केरल में बुधवार को कई स्थानों पर गहरे काले बादल देखे गए, जिससे बारिश की संभावना पैदा हुई है.

मौसम विभाग की ओर से मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि समुद्र तटों पर हवा का वेग 45-55 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगा. पहले मानसून के 30 मई को आने की बात कही गई थी, जिसके साथ तीन दिन आगे या पीछे की मॉडल त्रुटि जुड़ी हुई थी.

Advertisement

दिल्ली के आसमान पर बादल
इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आसमान में भी बुधवार को बादल छाए रहे और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे 23.6 डिग्री सेल्सियस पर चला गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया शहर के कई हिस्सों में देर रात बारिश से तापमान गिर गया. सफदरजंग केंद्र में 0.5 मिलीमीटर, जबकि पालम में 2.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.24 डिग्री सेल्सियस तक जाने के साथ दिन भर सुहाना मौसम रहने का अनुमान जताया है.

गुरुवार को दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शहर के साथ ही एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं. अधि‍कारी ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Advertisement

पश्चिमी यूपी में गर्मी से थोड़ी राहत
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बदली और छिटपुट बारिश के कारण बीते 24 घंटों के दौरान जहां गर्मी से राहत रही, वहीं पूर्वांचल के इलाके गर्मी की चपेट में रहे. पूर्वांचल में तापमान 42 डिग्री से उपर दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से ऊपर था.

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में बदली और छिटपुट वर्षा से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान सबसे अधिक वर्षा‍ मुजफ्फरनगर में 1.4 सेंटीमीटर दर्ज की गई. वहां दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

इलाहाबाद सबसे गर्म
पूर्वाचल के अधिकांश इलाकों में दिन का तापमान 42 डिग्री या इससे ऊपर रहा. इलाहाबाद सबसे गर्म रहा, वहां का अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुंदेलखंड अंचल का तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement