अगले 4 दिनों में दिल्ली पहुंचेगा मानसून, कई इलाकों में होगी तेज बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक इस समय मानसून की रेखा गुजरात के सूरत से होती हुई रतलाम, झांसी, लखनऊ, पंतनगर, देहरादून, उना और जम्मू से होकर गुजर रहीहै.

Advertisement
समय से पहले पहुंचेगा मानसून समय से पहले पहुंचेगा मानसून

लव रघुवंशी / सिद्धार्थ तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

राजधानी दिल्ली में मानसून अगले तीन चार दिनों के भीतर दस्तक दे देगा. इसका सीधा सा मतलब ये हुआ कि मानसून दिल्ली अपनी सामान्य तिथि 29 जून से पहले ही दस्तक दे देगा. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून के लिए मौसमी स्थितियां अनुकूल हैं और अगले कुछ दिनों में देश के बचे हुए हिस्सों में मानसून दस्तक दे देगा.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक इस समय मानसून की रेखा गुजरात के सूरत से होती हुई रतलाम, झांसी, लखनऊ, पंतनगर, देहरादून, उना और जम्मू से होकर गुजर रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि अगले तीन-चार दिनों में पश्चिम मध्य प्रदेश के बचे हुए हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और दिल्ली में मानसून दस्तक दे देगा. खास बात ये है कि मौसम के मॉडल 26 जून से बारिश में बढ़त दिखा रहे हैं.

ऐसा अनुमान है कि दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में 26 जून, 27 जून और 28 जून को अच्छी बारिश की खासी संभावना है. खास बात ये है कि ये बारिश बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं यानी मानसूनी हवाओं के चलते होगी.

सामान्य से कम हुई बारिश
अभी तक मानसून की बारिश की बात करें तो जून के महीने में मानसून की बारिश अब तक सामान्य से 18 फीसदी कम रही है. लेकिन ऐसी उम्मीद है कि जून खत्म होते-होते बारिश में ये कमी तेजी से सामान्य की ओर चल पड़ेगी.

Advertisement

इन इलाकों में होगी भारी बारिश
अगले पूरे हफ्ते देश के ऐसे कई इलाके हैं, जहां पर भारी बारिश की आशंका है. ये इलाके हैं- कण, गोवा के ज्यादातर इलाके, महाराष्ट्र में रत्नागिरि से लेकर गुजरात के सूरत तक इलाका, मध्य प्रदेश का पश्चिमी हिस्सा, सिक्किम और पश्चिम बंगाल का उपहिमालयी क्षेत्र, छत्तीसगढ़ और झारखंड का इलाका, उत्तराखंड और हिमाचल बिहार और यूपी के तराई वाले इलाके.

तेज बारिश का अनुमान
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव के क्षेत्र की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. आने वाले दिनों में ये सिस्टम और ज्यादा मजबूत होकर मध्य भारत में नम मानसूनी हवाओं को तेजी से धकेलेगा. इससे तेज मानसूनी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement