बुंदेलखंड में सूखे के हालात से चिंतित साधू बारिश के लिए कर रहे हैं तपस्या

झांसी में तपस्या कर रहे गौरी दास योगी बाबा की यह तपस्या कितनी रंग लाती है, ये तो आने वाला वक्त बताएगा. फिलहाल साधु की इस तपस्या को लेकर लोगों की श्रद्धा काफी बढ़ चुकी और उन्होंने भी भगवान के सामने पूजा अर्चना शुरु कर दी.

Advertisement
13 दिन से तपस्या कर रहे हैं साधु 13 दिन से तपस्या कर रहे हैं साधु

प्रियंका झा / अभिषेक रस्तोगी

  • झांसी,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

बुंदेलखंड में सूखे की वजह से बढ़ते पानी के संकट की चिंता अब साधु-संतों को भी सता रही है. एक साधु ने बुंदेलखंड की दुर्दशा को सुधारने के लिए और सूखा दूर करने के लिए राजस्थान से पैदल चलकर झांसी पहुंचकर कड़ी तपस्या शुरू कर दी है. कड़ी धूप में तपस्या करते हुए साधु भगवान शंकर के सामने लगातार 24 घंटे खड़े होकर इन्द्रदेव से पानी बरसाने की मांग कर रहा है.

Advertisement

झांसी में तपस्या कर रहे गौरी दास योगी बाबा की यह तपस्या कितनी रंग लाती है, ये तो आने वाला वक्त बताएगा. फिलहाल साधु की इस तपस्या को लेकर लोगों की श्रद्धा काफी बढ़ चुकी और उन्होंने भी भगवान के सामने पूजा अर्चना शुरु कर दी. वही शुक्रवार को बाबा को लगातार खड़े हुए तेरह दिन हो गए है. अब बाबा के स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है. अपनी हालत से बेफिक्र बाबा अब भी अपनी तपस्या पर अडिग है और जब तक बुंदेलखंड में पानी नहीं बरस जाता तब तक बाबा हटने का नाम नहीं ले रहे हैं.

लोगो में जगी है उम्मीद
स्थानीय निवासी श्याम तिवारी ने बताया कि बाबा जी ने संकल्प लिया है कि बुंदेलखंड में जो सूखा पड़ रहा है उसके लिए बाबा ने खड़े रहकर तपस्या का संकल्प लिया है और शिव व इंद्र देवता से प्रार्थना कर रहे है की बुंदेलखंड का सूखा खत्म हो जाए. हम लोगों को भी उम्मीद है कि बाबा की तपस्या सफल हो जाएगी.

Advertisement

भोलेनाथ से प्रार्थना कर रहे हैं बाबा
वहीं तपस्या कर रहे गौरी दास योगी बाबा का कहना है कि बुंदेलखंड में क्या पूरे भारत में बारिश होगी, और वो भोलेनाथ से प्रार्थना कर रहे हैं हैं कि बुंदेलखंड में पानी गिर जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement