टीवी के पॉपुलर सुपरनेचुरल शो 'नजर' ने एक साल का सफर पूरा कर लिया है. शो में डायन का किरदार निभाने वाली मोनालिसा ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए बधाई दी है.
30 जुलाई 2018 में शुरू हुए इस शो के नाम मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हैप्पी बर्थडे, नजर. सबसे सुंदर और अच्छे सफर के लिए. शुक्रिया सभी का हमें प्यार और सपोर्ट देने के लिए. नजर शो की स्टार कास्ट शो के एक साल पूरे होने से बहुत खुश हैं. इस खास मौके का जश्न पूरी टीम ने मनाया है. शो में मोनालिसा के अलावा, हर्ष, नियति, श्रजिता डे, रितु चक्रवर्ती, सुमत कौल ने लीड रोल निभाया है.
नजर शो को गुल खान ने डायरेक्ट किया है. गुल खान ने शो के एक साल पूरे होने पर चाइल्ड आर्टिस्ट कियारा भानुशाली का डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. कियारा भानुशाली भले ही छोटा बच्चा है. लेकिन शो में पिया और अंश के बच्चे का रोल में उसे बहुत पसंद किया जाता है.
नजर शो की कहानी सुपरनेचुरल पॉवर से जुड़ी है. शो में डायन का किरदार मोनालिसा ने निभाया है जिसे सबसे ज्यादा पंसद किया जाता है. शो में बुरी शक्ति और अच्छी शक्ति के बीच की जंग स्टोरी की स्ट्रीम लाइन है.
aajtak.in