F-1: वेटेल ने जीती मोनैको ग्रांप्री, हेमिल्टन 7वें स्थान पर फिसले

वेटेल के लिए फॉर्मूला-1 चैंपियनशिप के इस सीजन की शुरुआत शानदार रही है. उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलिया ग्रां प्री और बहरीन ग्रांप्री में जीत हासिल की.

Advertisement
जश्न मनाते वेटेल जश्न मनाते वेटेल

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

फॉर्मूला-1 टीम फरारी के ड्राइवर सेबेस्टियन वेटेल ने मोनाको ग्रां प्री रेस जीत ली है. जबकि स्पेनिश ग्रांप्री खिताब जीतने वाले मर्सिडीज के ड्राइवर लुइस हेमिल्टन सातवें स्थान पर रहे. मोनाको रेस में वेटेल के बाद फरारी के ही ड्राइवर किमी राइकोनेन दूसरे और रेड बुल के ड्राइवर डेनियल रिकिआर्डो तीसरे स्थान पर रहे.

उल्लेखनीय है कि वेटेल के लिए फॉर्मूला-1 चैंपियनशिप के इस सीजन की शुरुआत शानदार रही है. उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलिया ग्रां प्री और बहरीन ग्रांप्री में जीत हासिल की.

Advertisement

इन प्रदर्शन की तर्ज पर वेटेल फॉर्मूला-1 लीडरबोर्ड सूची में हेमिल्टन से 25 अंक आगे शीर्ष स्थान पर हैं. वेटेल के इस सूची में 129 अंक हैं, वहीं हेमिल्टन के 104 अंक हैं.

इस साल रूस ग्रांप्री जीतने वाले मर्सिडीज के फॉर्मूला-1 चालक वाल्टेरी बोटास 75 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. अब कनाडा में साल की सातवीं चैंपियनशिप 9-11 जून तक होगी.

मोनैको ग्रांप्री : टॉप-3 ड्राइवर

1. सेबेस्टियन वेटेल (जर्मनी), कार- फरारी, रेस टाइम 1:44'44.340

2. किमी राइकोनेन (फिनलैंड), कार- फरारी, रेस टाइम 1:44'47.485

3. डी. रिकिआर्डो (ऑस्ट्रेलिया), कार- रेड बुल, रेस टाइम 1:44'48.085

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement