कृष्णा अभिषेक के साथ इस शो से वापसी करेंगी मोना सिंह

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और एक्ट्रेस मोना सिंह जल्द ही एक कॉमेडी शो से साथ में वापसी कर रहे हैं.

Advertisement
कृष्णा अभि‍षेक और मोना सिंह कृष्णा अभि‍षेक और मोना सिंह

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह जल्द ही एक साथ टीवी पर नजर आने वाले हैं. कलर्स चैनल पर एक कॉमेडी शो शुरू होने वाला है जिसे मोना होस्ट करती नजर आएंगी.

बता दें कि मोना सिंह कलर्स के ही शो कवच में आखिरी बार नजर आईं थी. कलर्स पर शुरू होने वाले इस शो का नाम 'इंडिया बोले मंच' होगा जिसमें कृष्णा अभिषेक लोगों को गुदगुदाते नजर आएंगे. अभी इस शो में और क्या खास होगा इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. कृष्णा अभिषेक कलर्स पर कॉमेडी नाइट्स बचाओ शो में नजर आ रहे थे.

Advertisement

कपिल के शो में सुनील की जगह लेंगे कृष्णा, क्या खत्म हो गई दुश्मनी?

पिछले दिनों हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई के बाद कृष्णा कपिल को सपोर्ट करते हुए नजर आए थे और खबरें आईं थी कि कृष्णा कपिल के शो का हिस्सा बन सकते हैं.

सलमान नहीं मुझे इरफान खान पसंद हैं: मोना सिंह

कृष्णा ने कपिल का साथ देते हुए कहा था कि मुझे नहीं लगता कि सफलता उनके सिर पर चढ़ गई है. कृष्णा ने कहा था कि मैंने कॉमेडी सर्कस में कपिल के साथ पांच साल काम किया है और मैं उसकी अच्छी और बुरी दोनों बातें जानता हूं और वो मेरे बारे में जानता है. कृष्णा ने कहा था कि सुनील और कपिल अच्छे दोस्त हैं, और दोस्त लड़ते है. अभी कपिल अच्छा कर रहा है, उसका शो हिट है और इसलिए लोग इस विवाद को बढ़ा रहे हैं.

Advertisement

कृष्णा अभिषेक के शो में ना जाकर कपिल के शो में आएंगे ये स्पेशल गेस्ट

अब देखना ये है कि मोना और कृष्णा की जोड़ी क्या कमाल दिखती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement