मोहम्मद शमी ने सेमीफाइनल मैच से पहले लिया रेस्ट, प्रैक्टिस सेशन नहीं लिया हिस्सा

मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे मोहम्मद शमी ने सेमीफाइनल से पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया. क्वार्टर फाइनल की थकान मिटाने के लिए शमी ने एक दिन का एक्स्ट्रा रेस्ट मांगा था.

Advertisement
मोहम्मद शमी मोहम्मद शमी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे मोहम्मद शमी ने सेमीफाइनल से पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया. क्वार्टर फाइनल की थकान मिटाने के लिए शमी ने एक दिन का एक्स्ट्रा रेस्ट मांगा था.

शमी जब प्रैक्टिस सेशन के लिए नहीं आए तो उनके घुटने की स्थिति को लेकर बातें की जाने लगी थी, लेकिन टीम के मीडिया मैनेजर आर एन बाबा ने साफ किया कि चिंता की कोई बात नहीं है.

Advertisement

बाबा ने कहा, 'शमी 100 परसेंट फिट हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेगा.' बाबा से पूछा गया कि शमी ने मोहित शर्मा और उमेश यादव की तरफ फुटबाल क्यों नहीं खेली और नेट्स पर गेंदबाजी क्यों नहीं की तो उन्होंने कहा, 'उसने एक दिन तक एक्स्ट्रा रेस्ट मांगा था. उसकी बात मान ली गई.'

शमी ने वर्ल्ड कप में अब तक 7 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने सोमवार को नेट्स पर लंबे समय तक गेंदबाजी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement