मोहम्मद शमी एशिया कप से हुए बाहर, भुवनेश्वर कुमार लेंगे जगह

बीसीसीआई चयन समिति ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. शमी को मांसपेशियों में खिंचाव होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर रखा गया है.

Advertisement
शमी की जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया शमी की जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया

प्रियंका झा

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:45 AM IST

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आगामी एशिया कप से बाहर हो गए हैं. शमी के आईसीसी विश्व टी20 में खेलने पर भी संदेह के बादल छा गए हैं.

चयन समिति ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उनके विकल्प के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया है. पिछले साल विश्व कप के बाद शमी चोट के कारण लंबे समय तक नहीं खेल पाए थे. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह दौरे से बाहर हो गए.

Advertisement

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम पुष्टि करती है कि मोहम्मद शमी एशिया कप 2016 से बाहर हो गए हैं. बायें पैर की मांसपेशियों में लगी ग्रेड दो की चोट से उबरने में अधिक समय देने के लिए यह फैसला किया गया है. पांच फरवरी को जब दोनों टूर्नामेंटों के लिए टीम की घोषणा की गई थी तब शमी ने अपनी फिटनेस साबित नहीं की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement