भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, मोहम्मद कैफ ने हाल ही में साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, इसमें वह अपने बेटे के साथ एक क्रिकेट बैट पकड़े दिखाई दे रहे हैं, जिसके लिए वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस तस्वीर में कैफ ने एक कपड़े पर पैर रखा हुआ है. लेकिन, कट्टरपंथियों को यह पसंद नहीं आया और कैफ के मुसलमान होने पर ही सवाल खड़े कर दिए.
एक यूजर ने कैफ से पूछा कि 'क्या आपने मुसल्ला पर पैर रखा है? वह मुसल्ला तो नहीं है, जिस पर नमाज पढ़ी जाती है. अगर यह मुसल्ला है तो क्या आपको इतना भी नहीं पता कि जिस पर नमाज पढ़ते हैं, उस पर आप जूते लेकर सेल्फी ले रहे हो? अफसोस होता है आप जैसे मुसलमानों पर.'
बता दें कि इससे पहले भी मोहम्मद कैफ सोशल मीडिया पर कई बार कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुके हैं. इससे पहले अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ क्रिसमस मनाने को लेकर लोगों ने उन्हें धर्म का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया था.
दरअसल, मोहम्मद कैफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैमिली के साथ क्रिसमस मनाते हुए एक फोटो शेयर की थी. लेकिन, कट्टरपथिंयों को यह पसंद नहीं आया.
इसके अलावा कैफ एक बार अपने बच्चे के साथ शतरंज खेलने के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं. लोगों ने उन पर कमेंट करते हुए लिखा शतरंज खेलना इस्लाम में हराम है.
दरअसल, 27 जुलाई, 2017 को मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ चेस खेलने की तस्वीर डाली. इस पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं. कोई चेस खेलना इस्लाम धर्म के खिलाफ बता रहा है तो कोई चेस खेलना हराम बता रहा है. कई लोगों ने कैफ की आलोचना की तो कई लोगों ने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया.
एक ने कैफ को इस्लाम की नसीहत देने वाले लोगों को जवाब देते हुए लिखा, 'चेस हराम है, क्रिकेट हराम है, सोना हराम है, पीना हराम है, जीना हराम है, अच्छा धर्म है.' कैफ ने फेसबुक पर अपने बेटे के साथ चेस खेलते हुए एक फोटो शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा, 'शतरंज के खिलाड़ी'.
तरुण वर्मा