श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हफीज की पाकिस्तान टीम में हुई वापसी

3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में मोहम्मद हफीज की वापसी हुई है.

Advertisement
मोहम्मद हफीज मोहम्मद हफीज

विश्व मोहन मिश्र

  • अबु धाबी,
  • 18 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में मोहम्मद हफीज की वापसी हुई है. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 26 अक्टूबर से टी-20 सीरीज खेली जाएगी. वर्तमान में दोनों टीमें वनडे सीरीज खेल रही हैं.

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम के लिए खेल रहे हफीज को हाल ही में वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल नहीं किया गया था.

Advertisement

वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने वाली पाकिस्तान की टी-20 टीम में तीन खिलाड़ियों उमर अमीन, फहीम अशरफ और आमेर यमीन को इस सीरीज के लिए भी बरकरार रखा गया है, वहीं सोहेल खान श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे.

पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले दो मैच अबु धाबी में खेले जाएंगे, वहीं तीसरा टी-20 मैच लाहौर में खेला जाएगा.

पाकिस्तान टी-20 टीम : सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), फखर जमान, अहमद शाहजाद, बाबर आजम, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, आमेर वसीम, मोहम्मद आमिर, रुमान रईस, उस्मान खान, उमर अमीन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement