मोहल्ला क्लिनिक का रियलिटी टेस्ट, सामने आई ये असलियत

सबसे पहले दिल्ली आज तक की टीम उस्मानपुर के सड़क पर बने हुए पोटा केबिन मोहल्ला क्लिनिक में गई तो वहां पाया कि मरीज तो इक्का-दुक्का मोहल्ला क्लीनिक में मौजूद हैं मगर क्लीनिक में कुत्ता सोया हुआ है. पूछने पर डॉक्टर साहब ने बताया कि यहां टेस्ट नही होते हैं मगर आगे वाले क्लीनिक में सभी तरह के टेस्ट होते हैं.

Advertisement
मोहल्ला क्लिनिक मोहल्ला क्लिनिक

आदित्य बिड़वई

  • ,
  • 01 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

दिल्ली सरकार के तमाम विधायक इन दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल के घर में मोहल्ला क्लीनिक की तमाम फाइल पास करवाने के लिए धरने पर बैठे हैं. ऐसे में आखिर यह जानना जरुरी है कि जो मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं उनमें जनता के लिए कैसी व्यवस्था है? क्या खुले हुए मोहल्ला क्लिनिक में सभी तरह के टेस्ट हो रहे हैं? क्या सभी तरह की दवाई मिल रही हैं? इन सभी सवालों को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली आज तक की टीम ने कुछ एक मोहल्ला क्लिनिक की असलियत जानने के लिए रियलिटी टेस्ट किया. पेश है ये रिपोर्ट...

Advertisement

सबसे पहले दिल्ली आज तक की टीम उस्मानपुर के सड़क पर बने हुए पोटा केबिन मोहल्ला क्लिनिक में गई तो वहां पाया कि मरीज तो इक्का-दुक्का मोहल्ला क्लीनिक में मौजूद हैं मगर क्लीनिक में कुत्ता सोया हुआ है. पूछने पर डॉक्टर साहब ने बताया कि यहां टेस्ट नही होते हैं मगर आगे वाले क्लीनिक में सभी तरह के टेस्ट होते हैं.

डॉक्टर साहब ने जिस मोहल्ला क्लीनिक में टेस्ट होने का दावा किया था जब उसकी हकीकत जानने हम लोग आगे पहुंचे है तो वहां ना डॉक्टर था नर्स थी उस मोहल्ला क्लीनिक में कंस्ट्रक्शन का काम हो रहा था.

इसके बाद दिल्ली आज तक की टीम ने दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय की विधानसभा बाबरपुर में मौजूद मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया जहां डॉक्टर और नर्स मौजूद थे. डॉक्टर साहब ने दावा किया की कि बोर्ड पर लिखे हुए सभी तरह के टेस्ट यहां हो रहे हैं मगर वहां मौजूद मरीजों ने ऐसा होने से साफ इंकार कर दिया.

Advertisement

अब यहां मरीजों की माने या डॉक्टर की माने इसी उलझन में हम लोगों ने बाबरपुर विधानसभा में मौजूद दूसरे मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया जहां डॉक्टर साहब मौजूद नहीं मिले नर्स ने बताया कि मोहल्ला क्लीनिक में गंदगी रहती है डॉक्टर साहब बीमार हैं जिसकी वजह से वह क्लीनिक से चले गए हैं. यहां भी किसी तरह का टेस्ट होने से साफ मना कर दिया गया, और सिर्फ BP सुगर जैसे एक दो टेस्ट होने की बात कही गई.

जाहिर है दिल्ली सरकार के तमाम विधायक और ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक की मांग को लेकर LG निवास में धरने पर बैठे हैं मगर जो मोहल्ला क्लीनिक खुल गए हैं क्या वास्तव में वह उस स्तर पर काम कर रहे हैं जैसा कि सरकार दावा करती है यह कही ना कही सवालिया निशान जरूर खड़े करता है. हमने कुल मिलाकर 4 मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया जिसमें से डॉक्टर ने एक क्लीनिक में टेस्ट होने की बात कही मगर वहां मौजूद मरीजों ने इसे झुठला दिया, एक मोहल्ला क्लिनिक से खुद डॉक्टर साहब गाइब दिखे , तो वहीं सुकून की बात ये रही कि मरीजों को दवाई मिलती दिखी, मगर दवाई देने के नाम पर जिस तरह की पब्लिसिटी केजरीवाल सरकार करती है, वो ट्विटर से परे हकीकत की ज़मीन पर नदारद दिखी.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement