16 अगस्त को यूएई जाएंगे PM, भारतीय पीएम की 34 साल बाद पहली यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 और 17 अगस्त को यूएई के दो दिन के दौरे पर रहेंगे. 34 साल बाद पहली बार कोई भारतीय पीएम यूएई पहुंच रहा है. इससे पहले 1981 में इंदिरा गांधी ने यहां का दौरा किया था. हो गए.

Advertisement
PM Modi UAE Visit PM Modi UAE Visit

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 और 17 अगस्त को यूएई के दो दिन के दौरे पर रहेंगे. 34 साल बाद पहली बार कोई भारतीय पीएम यूएई पहुंच रहा है. इससे पहले 1981 में इंदिरा गांधी ने यहां का दौरा किया था.

यहां भी भारतीयों के बीच उनके भव्य स्वागत की तैयारी है. प्रवासी भारतीयों ने 17 अगस्त को शाम 6 बजे दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खास कार्यक्रम का इंतजाम किया है.

Advertisement

40 हजार भारतीय लेंगे हिस्सा
दुबई में होने वाले इस खास कार्यक्रम के लिए 1000 वॉलंटियर लगाए गए हैं. इसमें लगभग 40 हजार भारतीयों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.

यह मोदी की यूएई और पश्चिमी एशिया की पहली यात्रा है. सूत्रों के मुताबिक इस यात्रा के दौरान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर बातचीत मुख्य एजेंडा रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement