बिहार में हार के लिए मोदी, शाह, जेटली जिम्मेदार: अरुण शौरी

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने कहा है कि बिहार चुनावों में हार के लिए नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अरुण जेटली को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी में नेतृत्व के खिलाफ ‘शांत असहयोग आंदोलन’ अब और गहराएगा.

Advertisement
अरुण शौरी (फाइल फोटो) अरुण शौरी (फाइल फोटो)

अमरेश सौरभ

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व नेता अरुण शौरी ने कहा है कि बिहार चुनावों में हार के लिए नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अरुण जेटली को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी में नेतृत्व के खिलाफ ‘शांत असहयोग आंदोलन’ अब और गहराएगा.

अरुण शौरी ने कहा कि विगत में किए गए वायदों के पूरा न होने की वजह से मोदी पर फोकस अभियान में भरोसे की कमी थी. उन्होंने कहा कि हार के लिए बीजेपी की ‘विभाजक नीतियां’ जिम्मेदार हैं.

Advertisement

वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके शौरी अब पार्टी के साथ नहीं हैं. उन्होंने अमित शाह और अरुण जेटली पर पीएम मोदी के खिलाफ एक ऐसा घेरा बनाने का आरोप लगाया, जिसकी वजह से विपक्षी दलों ने एकजुट होकर महागठबंधन बनाया, जिनके हाथ में 69 प्रतिशत से अधिक वोट थे. शौरी ने कहा कि बीजेपी महज 31 प्रतिशत वोटों के साथ मोदी की लोकप्रियता की वजह से सत्ता में आई थी.

यह पूछे जाने पर कि हार के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, शौरी ने कहा, ‘यह मोदी, मुख्य रणनीतिकार (शाह) और जेटली हैं.’ उन्होंने कहा, ‘पार्टी या सरकार में कोई चौथा व्यक्ति नहीं है.’ उनसे पूछा गया कि बिहार में पार्टी के प्रचार अभियान में क्या गलत हुआ, तो शौरी ने कहा, ‘सबकुछ.’

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement