मोदी ने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्‍वर मंदिर में पूजा की

प्रधानमंत्री पद के बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तिरुपति के प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्‍वर मंदिर में पूजा अर्चना की.

Advertisement
नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • तिरुपति,
  • 01 मई 2014,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

प्रधानमंत्री पद के बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तिरुपति के प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्‍वर मंदिर में पूजा अर्चना की.

मोदी, तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू के साथ सुबह पूजा अर्चना करने तिरुपति मंदिर पहुंचे. जनसेना के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री चिरंजीवी के भाई तथा अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण भी दोनों नेताओं के साथ मंदिर पहुंचे. मंदिर सूत्रों ने बताया कि वे लोग करीब 20 मिनट तक मंदिर में रहे.

Advertisement

मंदिर से रवाना होने से पूर्व मंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्‍चार के साथ मोदी को आशीर्वाद दिया. तिरुपति मंदिर में पूजा के बाद तीनों ने यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर श्री कलाहस्ती में भगवान शिव की अराधना की, जिन्हें वायुलिंगेश्‍वर के नाम से जाना जाता है.

बाद में वे मदनपल्ली में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए. पुलिस ने उनकी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे. क्षेत्र के अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत करते हुए मोदी ने बीती रात नायडू और पवन के साथ यहां एक जनसभा को संबोधित किया.

बीजेपी सूत्रों ने बताया कि देशभर में महीने भर के प्रचार अभियान के दौरान मोदी काशी में भगवान विश्‍वनाथ और पुरी में भगवान जगन्‍नाथ मंदिर भी गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement