PM मोदी ने कहा- मदद चाहिए तो हम तैयार हैं, शरीफ बोले- हम खुद निपट लेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भूकंप के बड़े झटके लगने के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान को मदद की पेशकश की. लेकिन देर रात पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने मदद लेने से इनकार कर दिया.

Advertisement

विकास वशिष्ठ

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भूकंप के बड़े झटके लगने के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान को मदद की पेशकश की. लेकिन देर रात पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने मदद लेने से इनकार कर दिया. शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान इस अापदा से खुद के संसाधनों से निपट लेगा. फोन करने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया.

नुकसान का तुरंत आकलन
पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने भूकंप से हुए नुकसान का तत्काल आकलन करने को कहा है. भूकंप से भारत के भी कई हिस्से प्रभावित हुए हैं. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में भूकंप के जोरदार झटकों के बारे में पता चला. झटके भारत के भी कई हिस्सों में महसूस किए गए. मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.

मोदी ने एक और ट्वीट कर कहा कि वह अफगानिस्तान और पाकिस्तान समेत जहां भी जरूरत हुई, मदद के लिए तैयार हैं. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से करीब 250 किलोमीटर दूर देश के उत्तर पूर्व में था। इसके झटके करीब एक मिनट तक महसूस किए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement