लालू यादव बोले, एनआरआई बन गए हैं पीएम नरेंद्र मोदी

राष्‍ट्रीय जनता दल अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरों पर तीखा हमला बोला है. लालू ने पीएम को एनआरआई करार दिया है. लालू ने कहा ये प्रचार हो रहा कि विदेशों में मोदी का डंका बज रहा है, लेकिन वास्तविकता ये है कि विदेश में हमारे देश की हवा निकल रही है.

Advertisement
lalu prasad yadav lalu prasad yadav

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

राष्‍ट्रीय जनता दल अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरों पर तीखा हमला बोला है. लालू ने पीएम को एनआरआई करार दिया है. लालू ने कहा ये प्रचार हो रहा कि विदेशों में मोदी का डंका बज रहा है, लेकिन वास्तविकता ये है कि विदेश में हमारे देश की हवा निकल रही है.

काले धन के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए लालू ने कहा कि चुनाव से पहले जिस काले धन को लाने की बात कही जा रही थी, उसका क्या हुआ. उन्होंने कहा, 'जनता के साथ धोखा हुआ है. प्रधानमंत्री तो बस देश को कंज्यूमर मार्केट बनाने पर तुले हैं. काले धन का क्या हुआ? इस पर मोदी को जवाब देना चाहिए.' लालू ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए सफाई अभियान को भी दिखावा बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बस मीडिया में दिखाने के लिए सफाई कर रहे हैं.

Advertisement

मोदी ने काला धन लाने का वादा जनता से किया था लेकिन सत्ता में आते ही ये वादे खोखले साबित हो गए. मोदी ने सौ दिन में काला धन लाने का वादा किया था लेकिन अब वे इस बारे में बात भी नहीं कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement