कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. दिग्विजय ने कहा है कि अब यह साबित हो गया है कि मोदी सरकार का रिमोट कंट्रोल RSS के हाथ में है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने आजतक से बातचीत करते हुए RSS-BJP समन्वय बैठक के बारे में कहा, 'मुझे इस बात से कोई अचरज नहीं हो रहा है. हमारी यह बात फिर साबित हो गई है कि मोदी सरकार RSS के रिमोट से चल रही है. वे कहते थे कि संघ एक सांस्कृतिक संगठन है.'
दिग्विजय सिंह इन दिनों अमेरिका में हैं. गौरतलब है कि अभी RSS-BJP समन्वय बैठक चल रही है. बैठक 3 दिनों तक चलेगी, जिसमें नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार शिकरत करने वाले हैं.
aajtak.in