अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर आलोचकों के निशाने पर आईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने अर्थव्यवस्था के लिए कई कठोर फैसले लिए हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी को लागू करने में कांग्रेस फेल हो गई, हमने उसे लागू किया.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, आईबीसी कोड को भी हमने लागू किया. हमने खामियों और फर्जी लाभार्थियों को खोजने के लिए आधार के इस्तेमाल का विस्तार किया है. प्रधानमंत्री ही हैं, जिन्होंने कारपोरेट टैक्स में कटौती का फैसला लिया. अर्थव्यवस्था पर सरकार सतर्क है. पीएमसी बैंक घोटाला मामले में सीतारमण ने कहा कि उन्होंने रिजर्व बैंक से बात की है और लोगों को राहत देने के लिए कहा है.
इससे पहले सीतारमण के पति और आंध्र प्रदेश सरकार के पूर्व संचार सलाहकार पराकला प्रभाकर ने एक अंग्रेजी अखबार में लेख लिखकर कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत खराब है और इसे सुधारने के लिए सरकार को जरूरी कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार इस संकट से निपटने के लिए कोई रोडमैप नहीं पेश कर पाई है.
प्रभाकर हैदराबाद की एक निजी कंपनी राइट फोलियो के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत खराब है. सरकार भले इससे इनकार करे लेकिन जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उनसे यह पता चलता है कि एक-एक कर कई सेक्टर संकट के दौर का सामना कर रहे हैं.
ऐश्वर्या पालीवाल