मोबाइल शोरूम में लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

दिल्ली से सटे फरीदाबाद की सुभाष कॉलोनी में स्थित मोबाइल शोरूम का शटर उखाड़ कर लाखों रुपये की चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

Advertisement
दिल्ली से सटे फरीदाबाद की घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद की घटना

मुकेश कुमार / तनसीम हैदर

  • फरीदाबाद,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

दिल्ली से सटे फरीदाबाद की सुभाष कॉलोनी में स्थित मोबाइल शोरूम का शटर उखाड़ कर लाखों रुपये की चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद की सुभाष कॉलोनी के एक मोबाइल शोरूम में बीते मंगलवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया. शोरूम का शटर तोड़कर वहां से करीब एक लाख 60 हजार कैश और करीब कई महंगे मोबाइल फोन चोरी कर ले गए. अगले दिन सुबह करीब 5:30 बजे पड़ोसी ने फोन कर दुकानदार को शोरूम में चोरी होने की सूचना दी.

पुलिस ने बताया कि शोरूम मालिक ने लाखों रुपये की चोरी से संबंधित तहरीर दी है. इसके आधार पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है. फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है. बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement