YouTube से सीखा IMEI नंबर बदलना और बन गया फोन चोरों का बादशाह

गुलफाम के कबूलनामे के अनुसार, गैंग में शामिल बदमाश मोबाइल फोन चोरी करते थे. जिसके बाद वह उन फोन्स का आईएमईआई नंबर बदल देता था. उसने यू-ट्यूब से फोन का आईएमईआई नंबर बदलना सीखा था.

Advertisement
YouTube से सीखा IMEI नंबर बदलना YouTube से सीखा IMEI नंबर बदलना

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 07 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

उसने यू-ट्यूब से फोन का आईएमईआई नंबर बदलना सीखा और वह बन गया चोरों का बादशाह. दरअसल गाजियाबाद पुलिस ने एक गैंग के सरगना समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गैंग का सरगना चुराए हुए उन फोन्स का भी आईएमईआई नंबर बदल देता था, जो अभी तक मार्केट में लॉंच भी नहीं हुए होते थे.

डिजिटल इंडिया में शातिर बदमाश भी डिजिटल होते हुए वारदातों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के गाजियाबाद में सामने आया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंग का सरगना गुलफाम वैसे तो होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है लेकिन उसके कारनामे सुनकर आप बेशक दंग रह जाएंगे.

Advertisement

गुलफाम के कबूलनामे के अनुसार, गैंग में शामिल बदमाश मोबाइल फोन चोरी करते थे. जिसके बाद वह उन फोन्स का आईएमईआई नंबर बदल देता था. उसने यू-ट्यूब से फोन का आईएमईआई नंबर बदलना सीखा था. IMEI नंबर बदलते ही फोन बिल्कुल नया हो जाता था. साथ ही उसकी एक नई पहचान बन जाती थी.

गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने गुलफाम को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने बदमाशों के पास से करीब डेढ़ सौ मोबाइल फोन और दर्जनों उपकरण बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह लोग इन मोबाइल्स को आखिर कहां बेचते थे. साथ ही पुलिस गैंग में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement