महाराष्ट्र: मनसे ने 27 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, लिस्ट जारी

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मनसे की पहली लिस्ट में कुल 27 प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं. मनसे ने लोकसभा चुनावों में एक भी उम्मीदवार नहीं उतारा था.

Advertisement
MNS के राज ठाकरे ने सोमवार को चुनाव लड़ने का किया था ऐलान (फोटो-IANS) MNS के राज ठाकरे ने सोमवार को चुनाव लड़ने का किया था ऐलान (फोटो-IANS)

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

  • अभी तक साफ नहीं कि MNS गठबंधन करेगी या फिर अकेले लड़ेगी
  • मनसे की पहली लिस्ट में कुल 27 प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मनसे की पहली लिस्ट में कुल 27 प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं. मनसे ने लोकसभा चुनावों में एक भी उम्मीदवार नहीं उतारा था.

Advertisement

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने 30 सितंबर को ऐलान किया था कि पार्टी राज्य में 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में उतरेगी. पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने पार्टी अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा, "हम विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी. सीटों और उम्मीदवारों की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी."

हालांकि, मनसे कितनी सीटों पर लड़ेगी, यह खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि लगभग 125 सीटों पर मुकाबला करने की तैयारी है. यह बात भी अभी तक साफ नहीं है कि क्या पार्टी किसी के साथ गठबंधन करेगी या अकेले मैदान में उतरेगी.

हालांकि, इसे लेकर भी पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि वे इतनी सीटें जीतने में कामयाब रहेंगे कि किसी पार्टी को बहुमत न मिलने की स्थिति में वे 'किंग-मेकर' की भूमिका निभा पाएंगे.

Advertisement

राज ठाकरे ने इस साल के लोकसभा चुनाव में उस वक्त सभी को चौंका दिया था, जब उनकी पार्टी चुनाव मैदान में नहीं उतरने के बावजूद, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ माहौल बनाने में जी-जान से जुट गई थी. राज की रैलियों में उच्च तकनीक का इस्तेमाल हुआ था और उनके हिंदी भाषणों के वीडियो दूसरे राज्यों में भी भेजे गए थे. राज ने उस दौरान 'लाव रे वीडियो' (वीडियो चला) कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के खिलाफ अभियान चलाया था.

>

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement