मिस वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया एलिस मिलर-केनेडी की सड़क दुर्घटना में मौत

17 साल की एलिस मिलर-केनेडी की सड़क दुर्घटना में मौत. दुर्घटना के चलते एक हफ्ते से अस्पताल में मस्तिष्क और छाती की गंभीर चोटों के कारण भर्ती थी.

Advertisement
एलिस मिलर एलिस मिलर

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

ऑस्ट्रेलिया की मिस वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया कॉन्टेस्ट की आखिरी दौर की एक कंटेस्टेंट की कार दुर्घटना में मौत हो गई. ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्र 'कुरियर मेल' ने शुक्रवार को बताया कि 17 साल की एलिस मिलर-केनेडी ने क्वींसलैंड से 2016 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. वह एक हफ्ते से अस्पताल में मस्तिष्क और छाती की गंभीर चोटों के कारण भर्ती थी.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलिस की दो फ्रांसीसी पर्यटकों की कार के साथ भिड़ंत हुई थी, जो कथित तौर पर सड़क के गलत किनारे गाड़ी चला रहे थे. अधिकारियों ने इस दुर्घटना में घायल फ्रांसीसी चालक से अभी औपचारिक पूछताछ नहीं की है, जिनका इलाज चल रहा है. फॉरेंसिक जांच नतीजों के बाद ही कोई आरोप तय किए जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता से जुड़े लोगों ने एलिस की मौत पर दुख जताया है.

मौजूदा मिस वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया मेडेलीन कोव ने कहा, 'वह खूबसूरत थीं और जो कुछ भी चाहती, वह कर सकती थीं.'

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement