मिस तुर्की ने 'खून' से की शहीदों की तुलना, छिना ताज

साल 2017 में मिस तुर्की का ताज अपने नाम करने वाली ब्यूटी क्वीन इतिर एसेन से एक आपत्ति‍जनक ट्वीट करने को लेकर मिस तुर्की का ताज छीन लिया गया है.

Advertisement
ब्यूटी क्वीन इतिर एसेन ब्यूटी क्वीन इतिर एसेन

पूजा बजाज / IANS

  • दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

इस साल मिस तुर्की का ताज अपने नाम करने वाली ब्यूटी क्वीन इतिर एसेन से एक ट्वीट करने के चलते मिस तुर्की का ताज छीन लिया गया है. बीबीसी ने शुक्रवार को बताया कि 18 साल की इतिर एसेन ने पिछले साल हुए तख्ता पलट के प्रयास के संदर्भ में अपने मासिक धर्म के खून की तुलना 'शहीदों' के खून से कर दी थी. प्रतियोगिता के आयोजकों ने कहा कि उनका इस तरह का ट्वीट 'अस्वीकार्य' है और उनकी जीत के कुछ घंटों के बाद ही उनका ताज छीनने के फैसले पर पुष्टि कर दी.

Advertisement

ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या

एसेन ने इंस्टाग्राम के जरिए कहा कि वह राजनीतिक नहीं हैं और न राजनीति कर रही थीं. ये ट्वीट 15 जुलाई को तख्तापलट के प्रयास की पहली एनि‍वर्सरी के आसपास किया गया था. लगभग 250 लोग तख्पालट की कोशिश करने वाले सैनिकों से लड़ते हुए मारे गए थे. पिछले साल तुर्की में हुए विद्रोह के बाद तकरीबन 150,000 सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था. इतिर ने लिखा था, '15 जुलाई का शहीद दिवस मनाने के लिए आज सुबह मुझे मासिक धर्म आ गया. मैं प्रतीकात्मक रूप से हमारे शहीदों का रक्त बहाकर यह दिन मना रही हूं.'

तुर्की के राष्ट्रपति तख्तापलट के विरोध के दौरान मारे गए लोगों का जिक्र नियमित रूप से शहीद के रूप में करते हैं. मिस तुर्की ब्यूटी कंटेंस्ट के आयोजकों ने कहा कि गुरुवार को इस्तांबुल में प्रतियोगिता के आयोजित होने तक ट्वीट के बारे में नहीं पता था. इसका पता चलने के बाद देर तक चली एक बैठक में चर्चा के बाद और पोस्ट की पुष्टि होने के बाद एसेन से मिस तुर्की का खिताब वापस लेने का फैसला किया गया. आयोजकों ने शुक्रवार को फैसले के संदर्भ में एक बयान जारी कर कहा, 'हमें यह कहते हुए अफसोस है कि यह ट्वीट इतिर एसेन द्वारा किया गया है.

Advertisement

मिस तुर्की संगठन द्वारा ऐसे पोस्ट को बढ़ावा देना संभव नहीं है, इस संगठन का मकसद तुर्की को दुनिया से परिचित कराना और इसकी छवि में योगदान देना है.' एसेन ने माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें गलत समझा गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'मैं कहना चाहती हूं कि एक 18 साल की लड़की के रूप में इस पोस्ट को साझा करने के पीछे मेरा कोई राजनीतिक मकसद नहीं था. मैं अपनी मातृभूमि और राष्ट्र का सम्मान करने की सीख के साथ बड़ी की गई हूं.' एसेन की जगह अब रनर-अप अस्ली सुमेन चीन में होने वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में तुर्की का प्रतिनिधित्व करेंगी.

ये हैं भारत की पहली 'ट्रांस क्वीन', लड़की से होने वाली थी शादी

ये इस तरह का पहला मामला नहीं है. इससे पहले पिछले साल 2016 में भी साल 2006 में मिस तुर्की बनी मर्चेव ब्यूलेकसराक को सोशल मीडिया पर   इस देश के राष्ट्रपति एरडोगन पर व्यंग्यपूर्ण कविता शेयर करने को लेकर 14 महीनें की जेल की सजा दी गई थी. उस समय के आसपास, राष्ट्रपति एर्दोगान ने उन लोगों के खिलाफ हजारों मुकदमों की शुरूआत की, जिन्होंने उनका अपमान किया था. बाद में उन्होंने इन मुकदमों को वापस ले लिया, यह कहकर कि वह असफल तख्तापलट के बाद एकता की भावनाओं से प्रेरित थे.

Advertisement

हालांकि, अभी भी इस तरह‍ के किसी भी तरह‍ के पोस्ट और हरकत को लेकर देश तुर्की में कठोर कार्रवाई जारी है. 150,000 से अधिक राज्य कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है और करीब 50,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.  इस पर राष्ट्रपति का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ऐसा करना आवश्यक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement