मिस अमेरिका में अब नहीं होगा स्विमसूट और इवनिंग गाउन राउंड

मिस अमेरिका में अब से स्विमसूट प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जाएगी. मंगलवार को मिस अमेरिका ऑर्गैनाइजेशन ने यह घोषणा करते हुए बताया कि अब प्रतिभागियों को उनके शारीरिक सौंदर्य के आधार पर जज नहीं किया जाएगा.

Advertisement
अब नहीं होगा स्विमसूट राउंड अब नहीं होगा स्विमसूट राउंड

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

मिस अमेरिका में अब से स्विमसूट प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जाएगी. मंगलवार को मिस अमेरिका ऑर्गैनाइजेशन ने यह घोषणा की. इस प्रतियोगिता में अब प्रतिभागियों को शारीरिक सौंदर्य के आधार पर जज नहीं किया जाएगा.

मिस अमेरिका संगठन की प्रमुख ग्रेटचेन कार्लसन ने कहा, "अब से यह सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सिर्फ एक प्रतियोगिता होगी."

संगठन के मुताबिक, स्विमसूट राउंड की जगह अब मिस अमेरिका के प्रतिभागियों को जजों के साथ एक लाइव इंन्ट्रैक्शन में भाग लेना होगा. इसमें वह अपने जीवन के लक्ष्यों और मिस अमेरिका की जिम्मेदारियों के बारे में बात करेंगी. सभी 50 राज्यों और कोलंबिया प्रतिभागियों को अपने पैशन, इंटेलिजेंस और मिस अमेरिका के टाइटल जैसे विषयों पर अपने विचार रखने होंगे.

Advertisement

संगठन ने अब इवनिंग गाउन राउंड को भी कॉम्पिटीशन से हटाने का फैसला किया है और इसकी जगह पर प्रतिभागियों को ऐसे कपड़े पहनने के लिए कहा जाएगा जिसमें वह सबसे ज्यादा कॉन्फिडेंट नजर आएं और जिसमें उनके अपने अंदाज की झलक दिखती हो. मिस अमेरिका ऑर्गैनाइजेशन के मुताबिक, प्रतिभागियों को यह भी बताना होगा कि वे सोशल इंपैक्ट इनिशिएटिव जैसे मुद्दों पर कैसे आगे बढ़ेंगी.

कार्लसन ने कहा, हमने कई महिलाओं को कहते हुए सुना है कि वे इस कार्यक्रम का हिस्सा होना चाहती हैं लेकिन हाई हील्स और स्विमसूट में नहीं. तो अब आपको ये सब करने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा, अब हम इन आधार पर प्रतिभागियों का फैसला नहीं करेंगे.

1989 में मिस अमेरिका का ताज पहनने वाली कार्लसन यौन उत्पीड़न और #MeToo आंदोलन के दौरान खुलकर अपनी बात रखती रही हैं.

Advertisement

हाल के वर्षों में महिलाओं के कुछ समूहों व नारीवादियों ने इस सौंदर्य प्रतियोगिता की आलोचना की थी. उनका कहना था कि प्रतिभागियों को स्विमसूट्स पहनाना आउटडेटेड और सेक्सिस्ट है.

लिएंजा कॉर्नेट ने 1993 में मिस अमेरिका का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने भी प्रतियोगिता से स्विमसूट कॉम्पिटीशन हटाने का समर्थन किया था. उन्होंने कहा, "#MeToo के दौर में मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा फैसला है. अब हम दूसरे युग में जी रहे हैं और महिला सशक्तीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, अब हमें ज्यादा गंभीरता से लिया जाएगा, यह एक बड़ा बदलाव है."

ये बदलाव इस साल सितंबर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता से लागू कर दिए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement