इंदौर में आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण के साथ बदसलूकी

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता प्रशांत भूषण के साथ एक बार फिर बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है. इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ लोगों ने प्रशांत भूषण की टोपी उतारकर फेंक दी और फिर जोरदार नारेबाजी की.

Advertisement
प्रशांत भूषण (फाइल फोटो) प्रशांत भूषण (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 18 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता प्रशांत भूषण के साथ एक बार फिर बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है. इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ लोगों ने प्रशांत भूषण की टोपी उतारकर फेंक दी और फिर जोरदार नारेबाजी की.

बदसलूकी करने वाले एक हिंदूवादी संगठन से जुड़े हैं. प्रशांत भूषण इंदौर में AAP के प्रत्याशी अनिल त्रिवेदी के पक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. शहर के होटल अप्सरा में चल रहे इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक शख्स पीछे आया और उसने आक्रमक अंदाज में भूषण की टोपी उतार कर टेबल पर पटक दी. बाद में वह नारेबाजी भी करने लगा. वहां मौजूद AAP कार्यकर्ताओं ने उसे घेर लिया. देखते ही देखते कॉन्फ्रेंस हंगामे में तब्दील हो गई.

Advertisement

हैरान करने वाली बात यह थी कि हंगामा पुलिस की मौजूदगी में हुआ. हंगामा कर रहे लोग राष्ट्रवादी देवपथ संस्था के थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement