उत्तर प्रदेश में जौनपुर नगर के मदरसा दारूल इरफान के कैम्प में टीचर्स एसोसिएशन 'मदारिसे अरबिया' की बैठक हुई, जहां मौजूद मदरसा शिक्षकों ने कहा कि सांसद साक्षी महाराज द्वारा मदरसों के बारे में जो गलत बयानबाजी की गई है, उसकी जितनी भी जिंदा की जाए, कम है.
वक्ताओं ने कहा कि मदरसा दहशतगर्दी का अड्डा नहीं है, बल्कि शिक्षा का मंदिर है. उसे 'आतंकवाद का अड्डा' कहना एकदम गलत है.
पूर्व विधायक अफजाल अहमद ने प्रदेश सरकार के विरोध में 25 सितंबर को लखनऊ में आयोजित धरने को सफल बनाने की अपील की.
aajtak.in