ओडिशा: पॉर्न साइट पर डाला MMS, नाबालिग ने की खुदकुशी

ओडिशा के कटक में एक नाबालिग ने बुधवार रात जहर खाकर खुदकुशी कर ली. लड़की के परिवारवालों का आरोप है कि 18 साल के कमलकांत ने पॉर्न साइट पर उनकी बेटी का अश्लील वीडियो अपलोड किया जिससे आहत होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

ओडिशा के कटक में एक नाबालिग ने बुधवार रात जहर खाकर खुदकुशी कर ली. लड़की के परिवारवालों का आरोप है कि 18 साल के कमलकांत ने पॉर्न साइट पर बेटी का अश्लील वीडियो अपलोड किया जिससे आहत होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली.

लड़की के पिता ने कहा, 'कमलकांत ने लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया. फिर उसका यौन शोषण किया और वीडियो एक पॉर्न साइट पर अपलोड कर दिया.' उस वीडियो को लड़के के चचेरे भाई ने भी देखा.

Advertisement

सालेपुर के सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर सूर्यकांत रे ने कहा, 'इस घटना को लेकर दोनों पक्ष के बीच दो मुलाकात हुई. गांववालों ने फैसला दिया की आरोपी पीड़िता से शादी करेगा. लेकिन दूसरी बैठक में आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया.'

मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. पुलिस फरार आरोपी और उसके परिवारवालों की तलाशी में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement