दलित शब्द का इस्तेमाल न करने के आदेश पर दोबारा विचार करना चाहिए: रामदास अठावले

केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने 'दलित' शब्द के इस्तेमाल किए जाने को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि दलित शब्द का इस्तेमाल न करने के आदेश पर दोबारा विचार करना चाहिए. 

Advertisement
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

अशोक सिंघल / देवांग दुबे गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि 'दलित' शब्द इस्तेमाल करने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि दलित शब्द का इस्तेमाल न करने के आदेश पर दोबारा विचार करना चाहिए .अठावले ने कहा कि वे सरकार के आदेश का समर्थन करते हैं,  लेकिन बोलचाल की भाषा में दलित कहने पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए. 

दरअसल सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज़ चैनलों को एक एडवाइजरी जारी करते हुए 'दलित' शब्द इस्तेमाल करने से बचने का आग्रह किया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एडवाइजरी में बॉम्बे हाई कोर्ट के नागपुर बेंच का हवाला देते हुए ये एडवाइजरी जारी की है.

Advertisement

अठावले ने कहा कि सरकारी रिकॉर्ड में तो शेड्यूल कास्ट कहा जाता है. सरकारी कार्य में दलित शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. लेकिन बोलने में तो लोग दलित बोलते हैं.अठावले ने कहा कि हमने दलित संगठन बनाया था. जो इकोनॉमिक सोशली बैकवर्ड लोग हैं कि उनको दलित बोलना चाहिए, इसलिए मुझे लगता है कि सरकारी रिकॉर्ड में तो दलित शब्द का इस्तेमाल न करें,  लेकिन बात करने, लिखने में दलित शब्द का इस्तेमाल होना चाहिए.

अठावले ने कहा कि जो व्यापक शब्द है उस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए. केवल शेड्यूल कास्ट के लिए दलित बोलना ठीक नहीं है. जो गरीब, पिछड़े लोग हैं उनके लिए दलित शब्द का इस्तेमाल किया जाए. इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन शेड्यूल कास्ट के लिए दलित शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यह सरकार का सोचना है. उसका मैं स्वागत करता हूं.

Advertisement

सवर्णों के आंदोलन पर क्या बोले अठावले

वहीं सवर्णों के आंदोलन पर रामदास अठावले ने कहा कि सभी दल के नेताओं ने दलितों पर होने वाले अत्याचार को लेकर 1989 में दलित एट्रोसिटी एक्ट बनाया था. अठावले ने सवर्णों से अपील करते हुए कहा कि  इसका गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. हम भी नहीं चाहते कि इसका गलत इस्तेमाल हो.

उन्होंने कहा कि सवर्णों को आंदोलन नहीं करना चाहिए. मेरी अपील है कि सभी लोग बैठकर इसका समाधान निकालें. आंदोलन करने से कोई फायदा नहीं होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement