क्या आपको पता है मछली खाने के तुरंत बाद दूध क्यों नहीं पीना चाहिए

बचपन से हम अपने घरों में ये सुनते आए हैं कि मछली खाने के बाद दूध नहीं पीना चाहिए. ये फायदा पहुंचाने के बजाय जहर की तरह असर करता है. इसी तरह दूध पीने के तुरंत बाद मछली खाना भी नुकसानदेह हो सकता है.

Advertisement
Milk is incompatible with fish Milk is incompatible with fish

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

बचपन से हम अपने घरों में ये सुनते आए हैं कि मछली खाने के बाद दूध नहीं पीना चाहिए. ये फायदा पहुंचाने के बजाय जहर की तरह असर करता है. इसी तरह दूध पीने के तुरंत बाद मछली खाना भी नुकसानदेह हो सकता है.

ये बात पूरी तरह से आयुर्वेद पर आधारित है. आयुर्वेद में कई ऐसी चीजों को उल्लेख है जिन्हें दूध के साथ या उसके ठीक बाद लेना खतरनाक साबित हो सकता है. अगर आप रोजाना मछली खाने के बाद दूध का सेवन करते हैं तो आपको leukoderma हो सकता है.

Advertisement

leukoderma एक ऐसी स्थ‍िति है जिसमें त्वचा पर सफेद चकत्ते पड़ जाते हैं. मछली के साथ दही खाना भी नुकसानदेह होता है. आयुर्वेद में दूध के साथ और उसके बाद खाने-पीने की कई चीजों से परहेज करने की सलाह दी गई है.

1. उड़द की दाल खाने के बाद दूध नहीं पीना चाहिए.

2. दूध के साथ दही का सेवन नुकसानदायक हो सकता है. दोनों को साथ खाने से त्वचा संबंधी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है.

3. दूध के साथ मछली भी नहीं खाना चाहिए. दूध के साथ या फिर उसके बाद मछली खाने से त्वचा संबंधी बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है.

4. दूध के साथ तिल लेना भी खतरनाक हो सकता है.

5. चेरी या फिर खट्टे फलों के साथ दूध का सेवन नुकसान पहुंचा सकता है.

Advertisement

6. नमक और नमक के इस्तेमाल से बनी किसी भी चीज को दूध के साथ नहीं लेना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement