'आर्ट बेसेल मियामी' में माइली की ट्रांसपेरेंट परफॉर्मेंस

'आर्ट बेसेल मियामी' में वैसे तो कई सितारे मौजूद थे, लेकिन सबकी नजरें सिर्फ और सिर्फ माइली साइरस पर थीं.

Advertisement
Miley Cyrus Miley Cyrus

aajtak.in

  • मियामी,
  • 05 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

'आर्ट बेसेल मियामी' में वैसे तो कई सितारे मौजूद थे, लेकिन सबकी नजरें सिर्फ और सिर्फ माइली साइरस पर थीं. 22 साल की इस सिंगर ने शरीर के ऊपरी हिस्से में 'डिस्क बॉल पेस्टीज' और लेगिंग्स के अलावा कुछ भी नहीं पहन रखा था. माइली ने सिर पर सिल्वर कलर की विग पहन रखी थी और आंखों पर नीले रंग का शैडो भी लगा रखा था.

Advertisement

पैट्रिक श्वार्जनेगर के साथ रोमांस को लेकर चर्चा में रहीं माइली को देखकर आर्ट बेसेल में आए सभी लोग हैरान रह गए. माइली की यह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर खूब शेयर हो रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement