बिपाशा की फिल्म में 'चौकीदार' सवी सिद्धू को मीका ने दिया काम

अक्षय कुमार जैसे बड़े एक्टर संग काम कर चुके सवी सिद्धू की किस्मत बदल रही है. सिंगर मीका सिंह उनकी मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने सवी को अपनी अपकमिंग फिल्म में रोल दिया है.

Advertisement
सवी सिद्धू सवी सिद्धू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

एक्टर से चौकीदार बने सवी सिद्धू की रियल लाइफ स्टोरी ने कइयों की आंखें नम की हैं. अक्षय कुमार, अनुराग कश्यप जैसे बड़े सेलेब्स के साथ काम कर चुका ये एक्टर आज आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. सवी को चौकीदार की नौकरी करनी पड़ रही है. लेकिन अब सवी सिद्धू की किस्मत बदल रही है. दरअसल, सिंगर मीका सिंह सवी सिद्धू की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने सवी को अपनी अपकमिंग फिल्म ''आदत'' में रोल ऑफर किया है.

Advertisement

इस फिल्म में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में नजर आएंगे. मीका इस प्रोजेक्ट से बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं. फिल्म में काम देने के अलावा मीका सिंह ने सवी को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी छोड़ अपनी टीम ज्वॉइन करने को कहा. एक न्यूजपेपर से बातचीत में सवी ने कहा- ''मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि मीका सिंह मुझसे संपर्क करने की कोशिश में हैं. कुछ दिनों बाद मुझे मीका सिंह का फोन आया. मुझे लगा किसी ने मजाक किया है.''

बकौल सवी- ''लेकिन मीका ने मुझसे सीधे कहा कि अब से तुम ये नौकरी नहीं करोगे. तुम मेरा ग्रुप ज्वॉइन कर रहे हो. अगले दिन मीका सिंह ने मुझे अपने घर ले जाने के लिए गाड़ी भेजी. उन्होंने मुझे कुछ नए कपड़े और खाना दिया. मैं अगले 10 दिनों में मीका सिंह के साथ काम करना शुरू करूंगा.''

Advertisement

मीका ने सवी पर बोलते हुए कहा कि ''सवी की कहानी सुनने के बाद मैंने उनकी मदद करने का मन बना लिया था. मुझे ये अजीब लगा कि एक टैलेंटेड एक्टर जिसने कई बड़ी फिल्मों में बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया है. वो आज वॉचमैन की नौकरी कर हर महीने 9000 रुपये कमाता है. पंजाबी होने के नाते और फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होने के नाते मैं सवी की मदद करना चाहता था. ये सरप्राइजिंग था कि कोई सवी की मदद नहीं कर रहा था. एक छोटा रोल भी गार्ड की नौकरी करने से बेहतर होता.''

मीका सिंह ने फिल्म आदत के डायरेक्टर भूषण पटेल और लेखक विक्रम भट्ट से स्क्रिप्ट पर दोबारा से काम करने की अपील की है. ताकि उसमें सवी का रोल जोड़ा जा सके. मीका ने सवी को दूसरे बाकी रोल्स के लिए भी रिकमेंड किया है. मीका बतौर एक्टिंग कोच सवी के लिए जॉब भी तलाश रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement