खुद को नए हालात के अनुसार ढालना होगा माइक्रोसॉफ्ट को: सत्य नडेला

माइक्रोसॉफ्ट के नए सीईओ सत्य नडेला का कहना है कि कंपनी को नए हालात के अनुसार अब अपने आपको ढालना होगा. भारतीय मूल के 46 वर्षीय नडेला ने कहा कि नई भूमिका में वह नए प्रौद्योगिकी माहौल में कंपनी को नए हालात के अनुसार ढालने पर काम करेंगे न कि कंपनी की पुरानी सफलताओं का राग अलापते रहेंगे.

Advertisement
सत्य नडेला सत्य नडेला

aajtak.in

  • न्‍यूयॉर्क,
  • 21 फरवरी 2014,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट के नए सीईओ सत्य नडेला का कहना है कि कंपनी को नए हालात के अनुसार अब अपने आपको ढालना होगा. भारतीय मूल के 46 वर्षीय नडेला ने कहा कि नई भूमिका में वह नए प्रौद्योगिकी माहौल में कंपनी को नए हालात के अनुसार ढालने पर काम करेंगे न कि कंपनी की पुरानी सफलताओं का राग अलापते रहेंगे.

नडेला माइक्रोसॉफ्ट के तीसरे सीईओ हैं. नडेला ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए साक्षात्कार में कहा कि इस कारोबार में लंबे समय तक बने रहने का मतलब भविष्य में खुद को नए सिरे से तैयार करने से है. हमने बड़ी सफलताएं अर्जित कीं, लेकिन हमारा भविष्य हमारी पुरानी सफलताओं पर निर्भर करेगा कि हम ऐसी चीजों का अविष्कार करें जो भविष्य में मददगार साबित हों.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आपको सफलता के इन पूर्व संकेतकों को पहचानना होगा और नेतृत्व को इनके अनुसार चलना होगा, ताकि चीजें हाथ से निकल न जाएं. नडेला की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने अध्यक्ष पद को छोड़ते हुए तकनीकी सलाहाकार का पद अपना लिया है.

भारतीय मूल के इस मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि गेट्स की भूमिका कोई नई नहीं है. उन्होंने कहा कि बाहरी दुनिया को लगता है कि यह कुछ नई चीज है. लेकिन हम लगभग नौ साल से एकसाथ काम करते आए हैं, इसलिए मैं इस चीज के साथ सहज हूं और मैंने उनसे वाकई उनका समय मांगा है.

वे दरअसल कुछ कठिन गतिविधियों में व्यस्त हैं. इस परिसर में कोई ऐसी बेहतरीन चीज, जो सिर्फ बिल गेट्स ही कर सकते हैं, वह है सभी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्साह से भर देना. यह एक उपहार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement