माइक्रोसॉफ्ट के प्रेजेंटेशन में क्रैश हुआ Edge, इंजीनियर ने यूज किया था Chrome

डेमोंस्ट्रेशन के दौरान माइक्रोसॉफ्ट का ऐज ब्राउजर क्रैश कर गया और प्रेजेंटेशन में रूकावट आ गई. अब माइक्रोसॉफ्ट के इंजीनियर ने प्रेजेंटेशन के दौरान ही गूगल क्रोम ब्राउजर डाउनलोड किया और तब जा कर उनका प्रेजेंटेशन पूरा हो पाया.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट का वेब ब्राउजर चाहे इंटरनेट एक्सप्लोरर हो या फिर ऐज. यूजर्स आम तौर पर इनसे परहेज करते हैं और कंप्यूटर पर गूगल क्रोम यूज करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट के वेब ब्राउजर क्रैश करते हैं, स्लो हैं और रिस्पॉन्ड नहीं करते. ऐसे हम नहीं बल्कि यूजर्स दावा करते हैं. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए वेब ब्राउजर ऐज को काफी फास्ट किया है और कंपनी दावा करती है कि ये गूगल क्रोम ब्राउजर के मुकाबले काफी तेज भी है.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट के Ignite इवेंट में कुछ ऐसा हुआ है जिससे लोग चौंक गए और हसने लगे. दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के एक इंजीनियर लाइव डेमोंस्ट्रेशन दे रहे थे. जाहिर है माइक्रोसॉफ्ट का डेमोंस्ट्रेशन है तो कंपनी का अपना ब्राउजर ऐज ही यूज किया जाएगा. ऐसे हो भी रहा था कंपनी के इंजीनियर ऐज यूज कर रहे थे. लेकिन डेमोंस्ट्रेशन के बीच में वो हुआ जो दुनिया भर के यूजर्स के साथ होता है.

डेमोंस्ट्रेशन के दौरान माइक्रोसॉफ्ट का ऐज ब्राउजर क्रैश कर गया और प्रेजेंटेशन में रूकावट आ गई . अब माइक्रोसॉफ्ट के इंजीनियर ने प्रेजेंटेशन के दौरान ही गूगल क्रोम ब्राउजर डाउनलोड किया और तब जा कर उनका प्रेजेंटेशन पूरा हो पाया. इस दौरान पास में बैठे लोग हसने लगे और वो खुद भी हसने लगे. जाहिर है हंसी तो आएगी ही जब दुनिया के सामने आप अपने ही प्रतिद्वंदी की वेब ब्राउजर यूज करने लगे, क्योंकि आपका ब्राउजर क्रैश कर गया है.

Advertisement

यह वीडियो माइक्रोसॉफ्ट इग्नाइट द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया है जिसे आप खुद देख सकते हैं. लाइव डेमो के दौरान जब ऐज ब्राउजर क्रैश करने लगा तो माइक्रोसॉफ्ट के इंजीनियर ने हंसते हुए कहा, ‘मुझे डेमो ब्रेक पसंद है, इसलिए अब मैं गूगल क्रोम इंस्टॉल करने वाला हूं’.  उनके साथ वहां के लोग भी लगातार हसते रहे.  

उन्होंने डेमोंस्ट्रेशन के दौरान ही पहले गूगल क्रोम का सेटअप डाउनलोड किया फिर उसे रन किया. इंस्टॉलेशन के दौरान गूगल क्रैश रिपोर्ट और स्टैटिस्टिक्स गूगल को भेजने के चेकबॉक्स को टिक करना होता है. उन्होंने इसे टिक नहीं किया और हंसते हुए कहा, ‘हम गूगल को और बेहतर नहीं बना सकते’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement