प्रीमियम फीचर्स वाले बजट स्मार्टफोन्स के साथ Micromax कर रहा है वापसी

Micromax नए बजट स्मार्टफोन्स के साथ एक बार फिर से वापसी करने की तैयारी है. कंपनी ने एक ट्वीट के रिप्लाई में कहा है कि जल्द ही प्रीमियम फीचर्स के साथ बजट स्मार्टफोन्स ले कर आ रही है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

एक समय पर भारत की टॉप स्मार्टफोन कंपनी Micromax पिछले कुछ सालों से रेस से ही बाहर है. मार्केट में बुरी तरह पिटने के बाद एक बार फिर से कंपनी वापसी की तैयारी कर रही है.

यह पहला मौका नहीं है जब कंपनी वापसी कर रही है. इससे पहले भी कंपनी ने Yu सीरीज के साथ भी मार्केट में वापसी करने की कोशिश की है, लेकिन इसके बावजूद कंपनी के स्मार्टफोन्स को कस्टमर्स से रेस्पॉन्स नहीं मिला.

Advertisement

Micromax अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए ये हिंट दे रही है कि जल्द ही कंपनी कुछ बड़े ऐलान करने वाली है. ये खबर ऐसे समय में आई है जब भारत में लोग चीनी प्रॉडक्ट्स का बायकॉट कर रहे हैं. भारत चीन विवाद भी गहरा चुका है और ऐसे में चीनी कंपनियों के बिजनेस भारत में मुश्किल में आ सकते हैं.

मौजूदा समय में भारत में टॉप स्मार्टफोन कंपनी चीन की ही. पूरे स्मार्टफोन मार्केट पर 50 फीसदी से भी ज्यादा कब्जा चीनी कंपनियों का ही है. ऐसे में माइक्रोमैक्स का ये ऐलान चीनी कंपनियों के लिए चैलेंज की तरह होगा.

माइक्रोमैक्स ने एक ट्वीट के रिप्लाई में लिखा है, 'प्रीमियम फीचर्स, मॉडर्न लुक और बजट फ्रेंडली डिवाइस कैसा लगता है? स्टे ट्यून्ड'. इसके अलावा भी कंपनी ने एक दूसरे यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई करके इस तरह की बात की है.

Advertisement
एक यूजर द्वारा किए घए ट्वीट के जवाब में माइक्रोमैक्स ने कहा है, 'हम जल्द ही कुछ बड़ा लेकर आ रहे हैं'. इन ट्वीट्स से ये साफ है कि कंपनी भारत में इस वक्त बन रहे एंटी चाइना सेंटिमेंट को भुनाना चाहती है. शायद कंपनी को एक बार फिर से मार्केट में आने के लिए ये सही समय लग रहा है.

बहरहाल माइक्रोमैक्स की बात करें तो कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में iOne स्मार्टफोन लॉन्च किया था. ये बजट सेग्मेंट का फोन था, लेकिन फिर भी इसे वैसा रेस्पॉन्स नहीं मिल पाया. अब देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी किस तरह से मार्केट में कमबैक करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement