माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया Canvas Express 4G, कीमत 6,599 रुपये

स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स ने 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Canvas Express 4G लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6,599 रुपये है. इस स्मार्टफोन की बिक्री बुधवार से फ्लिपकार्ट पर की जाएगी.

Advertisement
Micromax Canvas Express Micromax Canvas Express

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स ने 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Canvas Express 4G लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6,599 रुपये है. इस स्मार्टफोन की बिक्री बुधवार से फ्लिपकार्ट पर की जाएगी. 

यह स्मार्टफोन देखने में माइक्रोसॉफ्ट लुमिया स्मार्टफोन की तरह स्लीक लगता है. इस 4G LTE सपोर्ट वाले स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ 1GHz का मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. 

इस फोन के साथ कंपनी एयरटेल के कस्टमर्स के लिए 3G और 4G में डबल ऑफर भी दे रही है. इस ड्यूल सिम फोन में 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ 5 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है.

स्पैसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1 GHz MediaTek MT6735P
  • रैम: 2GB
  • कैमरा: 8 मेगापिक्सल रियर, 2 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5 इंच एचडी
  • मेमोरी: 16GB
  • बैट्री: 2,000 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE, Wi-Fi, micro-USB, Bluetooth

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement