माइक्रोमैक्स ने कथित तौर पर Bharat 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. हाल ही में हमने आपको इस स्मार्टफोन की तस्वीर और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया था. इस स्मार्टफोन की कीमत 3,499 रुपये है, लेकिन इसके बॉक्स पर 3,750 रुपये की MRP है. रिपोर्ट के मुताबिक ऑफलाइन स्टोर्स पर यह उपलब्ध है.
इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया 4G LTE का सपोर्ट है. क्योंकि कंपनी ने Bharat 1 और Bharat 2 को सस्ते 4G हैंडसेट बाजार को ध्यान में रखकर किया है. मुंबई के एक मशहूर रिटेलर ने भी इस हैंडसेट की उपलब्धता की बात कही है.
महेश टेलीकॉम ने इस स्मार्टफोन के बॉक्स की तस्वीर शेयर की है जिसमें इसकी कीमत भी लिखी हुई है. इसके अलावा बॉक्स पर इसके स्पेसिफिकेशन्स भी लिखे हैं. 4G LTE सपोर्ट का मतलब यूजर्स इस स्मार्टफोन से रिलायंस जियो भी चला सकेंगे.
इस हैंडसेट में 4 इंच की WVGA डिस्प्ले होगी और 512MB रैम दिए जाएंगे. इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB की होगी और इसमें 1,300mAh की बैटरी दी गई है. यह एंड्रॉयड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और इसमें 4G LTE सपोर्ट दिया जाएगा.
बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस और वाईफाई जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. खास बात यह है कि इसमें क्वॉड कोर प्रोसेसर मिलेगा.
हाल ही में रिपोर्ट आई थी की रिलायंस जियो 4G LTE सपोर्ट वाले सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है . हालांकि इस मामले में माइक्रोमैक्स बाजी मारता दिख रहा है. क्योंकि बताया जा रहा है कि ये दोनों ही स्मार्टफोन काफी सस्ते हैं.
इसमें 1.3GHz Speadtrum क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया जाएगा. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह गोल्ड कलर वैरिएंट में बिकेगा.
इस रिपोर्ट को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि माइक्रोमैक्स जल्द ही इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर सकता है. इतना ही नहीं कंपनी इसके साथ दूसरा 4G स्मार्टफोन Bharat 1 भी लॉन्च कर सकता है. क्योंकि रिपोर्ट्स आ रही थीं कि कंपनी Bharat 1 और Bharat 2 लॉन्च कर रही है.
आने वाले कुछ समय में Jio भी सस्ते 4G स्मार्टफोन के साथ बाजार में आ सकता है. क्योंकि कम पैसे में ज्यादा 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए लोग Jio ही अपनाना चाहेंगे.
मुन्ज़िर अहमद