फेल्प्स ने पुरुष 200 मी. मेडले का स्वर्ण पदक जीता

अमेरिका के माइकल फेल्प्स ने लंदन ओलंपिक की पुरुष 200 मी. व्यक्तिगत मेडले तैराकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर अपने कैरियर का 20वां ओलंपिक पदक अपनी झोली में डालकर इतिहास रच दिया.

Advertisement
माइकल फेल्प्स माइकल फेल्प्स

भाषा

  • लंदन,
  • 03 अगस्त 2012,
  • अपडेटेड 2:23 AM IST

अमेरिका के माइकल फेल्प्स ने लंदन ओलंपिक की पुरुष 200 मी. व्यक्तिगत मेडले तैराकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर अपने कैरियर का 20वां ओलंपिक पदक अपनी झोली में डालकर इतिहास रच दिया.

माइकल फेल्प्स पहले तैराक हैं जिन्होंने एक ही व्यक्तिगत स्पर्धा के लगातार तीनों ओलंपिक स्वर्ण हासिल किये हों. उन्होंने एक मिनट 54.27 सेकेंड में अपने कैरियर का 16वां स्वर्ण और कुल 20वां पदक जीता.

Advertisement

अमेरिका के विश्व चैम्पियन और विश्व रिकार्डधारी रेयान लोचटे ने एक मिनट 54.90 सेकेंड से रजत जबकि हंगरी के लास्जलो सेह ने एक मिनट 56.22 सेकेंड से कांस्य पदक हासिल किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement