माइकल क्लार्क ने की वनडे से संन्यास की घोषणा, वर्ल्ड कप फाइनल होगा अंतिम मैच

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल क्लार्क का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच होगा. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना है.

Advertisement
वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल क्लार्क का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच होगा. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना है.

ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने कप्तान को वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ विदाई देने के लिए जी जान लगा देंगे. माइकल क्लार्क 244 वनडे मैचों में 44.42 की औसत से 7907 रन बना चुके हैं. इसके अलावा उनके नाम पर 57 विकेट भी दर्ज हैं.

Advertisement

रिकी पोंटिंग के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी संभाली थी. क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 वनडे मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 49 मैच जीते, जबकि 21 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. जबकि तीन मैच बिना नतीजे पर खत्म हुए. क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरा वर्ल्ड कप खेल रही है. 2011 वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल में हारकर ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट से बाहर हुई थी. जबकि मौजूदा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.

क्लार्क लंबे समय से बैक इंजरी से जूझते रहे हैं. वर्ल्ड कप से पहले वो इसी चोट के चलते भारत-इंग्लैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में नहीं खेल सके थे. यह क्लार्क का 245वां वनडे मैच होगा. क्लार्क हालांकि टेस्ट मैच खेलते रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement