दो महिला IPS बर्खास्त, फर्जी मुठभेड़ और नौकरी से लापता होने का आरोप

गृह मंत्रालय ने दो महिला IPS अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. इन अधिकारियों में 1993 बैच की उत्तराखंड कैडर की आईपीएस ज्योति वेलूर तथा दूसरी अधिकारी का नाम 1991 बैच की आईपीएस मेरी लुई फर्नांडिस शामिल हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

गृह मंत्रालय ने दो महिला IPS अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. इन अधिकारियों में 1993 बैच की उत्तराखंड कैडर की आईपीएस ज्योति बेलूर तथा दूसरी अधिकारी का नाम 1991 बैच की आईपीएस मेरी लुई फर्नांडिस शामिल हैं.

बता दें कि बेलूर गाजियाबाद जिले के भोजपुर में फर्जी मुठभेड़ की आरोपी हैं. वर्ष 1996 में हुए इस एनकाउंटर में पुलिस ने 4 लोगों को मार गिराया था. हालांकि बाद में मामले की सीबीआी जांच हुई, तो पुलिस के दावे झूठे निकले और एनकाउंटर फर्जी पाया गया.

Advertisement

सीबीआई जांच में यह बात भी सामने आई थी कि मुठभेड़ में मारे गए युवक जसवीर के शरीर में जो गोली मिली, वह वेलूर के सर्विस रिवाल्वर से चली थी. कोर्ट ने इस मुठभेड़ में शामिल अन्य पुलिस वालों को आज ही सजा सुनाई. वहीं वेलूर अभी फरार बताई जा रही हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए सीबीआई कोर्ट ने स्पेशल टीम गठित करने का आदेश दिया है.

बता दें कि यूपी में गाजियाबाद के भोजपुर में चार नौजवानों को मारकर उसे एनकाउंटर बता देने वाले पुलिसवालों को आज कोर्ट ने सजा सुनाई. पुलिस अधिकारियों पर मेडल के चक्कर में चार बेगुनाहों की हत्या करने का आरोप लगा था. इस मामले के आरोपियों में ज्योति बेलूर भी शामिल हैं. इस फर्जी एनकाउंटर के केस में थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसवाले आरोपी बनाए गए थे. इनमें से एक पुलिसवाले की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य के चार को सजा सुना दी गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने ज्योति बेलूर को बर्खास्त कर दिया किया है. वह अभी देश के बहार हैं. माना यह जा रहा है कि वेलूर अभी ब्रिटेन में हैं और वहां किताबें लिख रही हैं. हालाकिं कोर्ट ने इनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर पकड़ने का आदेश दिए हैं.

वहीं पुलिस सेवा से बर्खास्त हुईं दूसरी अधिकारी मेरी लुई फर्नांडिस हैं. गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फर्नांडिस 2005 से ही नौकरी से नदारद थी और सरकार को बिना जानकारी दिए अमेरिका में रह रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement