MG Hector इस दिन होगी भारत में लॉन्च, तारीख का हुआ खुलासा

MG Hector को भारत में 15 मई को पेश किया गया था और इसके टेस्ट ड्राइव की शुरुआत 15 जून से की गई थी.

Advertisement
MG Hector MG Hector

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

MG Hector को भारत में 27 जून को लॉन्च किया जाएगा. MG Hector एक कनेक्टेड कार होगी और इसे Style, Super, Smart और Sharp वाले चार वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. इसमें ढेरों फीचर्स मिलेंगे जो बेस वेरिएंट  से ही मिलने शुरू हो जाएंगे.

भारतीय बाजार में MG Hector का मुकाबला टाटा हैरियर, जीप कम्पस और जल्द लॉन्च होने वाली Kia Seltos से रहेगा. चूंकि भारतीय ऑटो बाजार में इस वक्त SUV काफी लोकप्रिय हो रही हैं, ऐसे में भारत में पहले SUV को उतारा जाना कंपनी के लिए बेहतर है. MG मोटर इंडिया ने Hector SUV के लिए बुकिंग की शुरुआत जून के पहले हफ्ते से ही कर दी थी. कंपनी ने इसके लिए बुकिंग अमाउंट 50,000 रुपये रखा था.

Advertisement

MG Hector कंपनी के लिए भारत में पहली कार होगी. लॉन्च इवेंट के दौरान इस कार की कीमत का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत भारत में 15 से भी 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. इस प्रीमियम SUV में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स जैसे- कई क्नेक्टिविटी फीचर्स के साथ 10.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरैमिक सनरूफ, 6-एयरबैग्स और 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए मिलेंगे.

MG Hector के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 143hp, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 170hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन और एक 1.5 टर्बो-पेट्रोल का 48V माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन उपलब्ध होगा. इस SUV को 5-सीट वाले कन्फिगरेशन में सेल किया जाएगा. साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी सार्वजनिक की है कि 7-सीटर Hector को भारतीय बाजार में अगले साल तक उतारा जाएगा.

Advertisement

इसके अलावा आपको बता दें कंपनी आने वाले सयम में eZS इलेक्ट्रिक SUV को भी लॉन्च को भारत में लॉन्च करेगी. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि कंपनी Toyota Fortuner और Ford Endeavour को टक्कर देने के लिए अगले साल Maxus SUV को भी लॉन्च करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement