दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी पर सियासी हलकों में खूब हंगामा हुआ था. इससे इतर केंद्र सरकार अब मेट्रो किराए में बुजुर्गों और छात्रों को राहत देने के मूड में है. हालांकि इसके लिए मेट्रो किराया निर्धारण समिति की अगली बैठक का इंतजार करना होगा.
केंद्रीय आवासीय एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि वह छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मेट्रो किराए में छूट देने के पक्ष में हैं. पुरी ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि अगली मेट्रो किराया निर्धारण समिति में वह इसके लिए सिफारिश भी करेंगे.
आपको बता दें कि पिछले साल 5 महीने के अंदर दिल्ली मेट्रो के किराए में दो बार बढ़ोत्तरी से आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ गया है. वैसे तो किराया बढ़ने का असर हर व्यक्ति पर पड़ा, लेकिन इस बढ़ोत्तरी की मार छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों पर ज्यादा पड़ी है.
पुरी के अनुसार दिल्ली मेट्रो की किराया निर्धारण समिति ने सितंबर 2016 में भी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि वह वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों के लिए किराए में रियायत पर विचार कर रही है, लेकिन दिल्ली मेट्रो तकनीकी रूप से इसके लिए तैयार नहीं है. हालांकि मेट्रो रेल प्रशासन छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिलहाल मेट्रो किराए में विशेष छूट देने के पक्ष में नहीं है.
केशवानंद धर दुबे